-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
wo dil-nawaaz hain lekin nazar shanaas naheen
Title:wo dil-nawaaz hain lekin nazar shanaas naheen Movie:Mehfil-E-Shab (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:unknown
वो दिल-नवाज़ हैं लेकिन नज़र शनास नहीं
मेरा इलाज मेरे चारागर के पास नहीं
कभी कभी जो तेरे कुर्ब में गुज़ारे थे
अब उन दिनों का तसव्वुर भी मेरे पास नहीं
गुज़र रहे हैं अजब मरहलों से दीदा-ओ-दिल
सहर की आस तो है ज़िंदगी की आस नहीं
मुझे ये डर है तेरी आरज़ू न मिट जाये
बहुत दिनों से तबीयत मेरी उदास नहीं
तेरे दिलों में भी दिल काँप काँप उठता है
मेरे मजाज को आसूदगी भी रास नहीं
तड़प रहे हैं ज़बाँ पर कई सवाल मगर
मेरे लिये कोई शायान-ए-इल्तमास नहीं