wo jhoothaa hai vote na usako denaa

Title:wo jhoothaa hai vote na usako denaa Movie:Namak Haraam Singer:Chorus, Kishore Kumar, Rajesh Khanna Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


रा : ladies and gentleman
brothers and sisters
हिन्दी में
महिलाओं और सज्जनों
भाइयों और बहनों
सुनो-सुनो
मेरी बात ध्यान से सुनो

कि : वो झूठा है voteन उसको देना -२
नोट भी दे तो voteन उसको देना
( हम करते हैं सेवा
वो खाता है मेवा ) -२
तौबा
नाम न उसका लेना

को : वो झूठा है voteन उसको देना
कि : बोलो
को : वो झूठा है voteन उसको देना

कि : ये जो अपना leaderहै
शेर नहीं वो गीदड़ है
छुप के रिशवत खाता है
रोज़ cinemaजाता है -२

ये जो अपना leaderहै
शेर नहीं वो गीदड़ है
छुप के रिशवत खाता है
रोज़ cinemaजाता है
को : अच्छा
कि : हाँ
चोरों का बराती
वो नहीं अपना साथी
उसका साथ न देना

को : वो झूठा है voteन उसको देना -२

कि : maraathii dialogue

आमचा है ना तुमचा है
ये मालिक का चमचा है
जी हाँ जी हाँ करता है
ये पैसे पे मरता है -२

आमचा है ना तुमचा है
ये मालिक का चमचा है
जी हाँ जी हाँ करता है
ये पैसे पे मरता है

को : अरे बाप रे बड़ा चोर है
हाँ
कि : ये मिलते ही मौक़ा
दे जायेगा धोखा
फिर हमसे ना कहना

वो झूठा है voteन उसको देना
हाँ
नोट भी दे तो voteन उसको देना
हम करते हैं सेवा
वो खाता है मेवा
नाम न उसका लेना
हाँ

को : वो झूठा है voteन उसको देना -२
कि : अरे बिल्कुल झूठा है
कभी ना देना
पक्का झूठा है
बिल्कुल नहीं देना
मेरी बात सुनिये
हा हा