-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
wo rooth gaye dil toot gayaa
Title:wo rooth gaye dil toot gayaa Movie:Nishana Singer:Geeta Dutt Music:Khurshid Anwar Lyricist:Nakhshab
वो रूठ गये दिल टूट गया दुनिया में हमारा कोई नहीं
ऐ दुनियावालो हम जैसा तक़दीर का मारा कोई नहीं
अब दुख का भँवर है और दिल है कश्ती को बचाना मुश्किल है
मजधार में माझी छोड़ गया तूफ़ाँ है किनारा कोई नहीं
ऐ दुनियावालो हम जैसा तक़दीर का मारा कोई नहीं
ख़ुशियों का ज़माना बीत गय ओ उल्फ़त का फ़साना ख़त्म हुआ -२
जीने की तमन्ना क्या होगी जीने का सहारा कोई नहीं
वो रूठ गये दिल टूट गया दुनिया में हमारा कोई नहीं
ऐ दुनियावालो हम जैसा तक़दीर का मारा कोई नहीं