-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
wo saadagee kahen ise deewaanagee kahen
Title:wo saadagee kahen ise deewaanagee kahen Movie:Shama Singer:Mohammad Rafi Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Kaifi Azmi
(वो सादगी कहें इसे दीवानगी कहें)-२
उनका बढ़ा जो हाथ यहाँ दिल लुटा दिया
(पहले पहल के दर्द की लज़्ज़त न पूछिए)-२
लज़्ज़त न पूछिए
(उट्ठी जो दिल मे हूक तो मैं मुस्कुरा दिया)-२
उनका बढ़ा जो...
(ये कौन सोचता है के सजदा क़ुबूल हो)-२
सजदा क़ुबूल हो
(ये कौन देखता है कहाँ सर झुका दिया)-२
उनका बढ़ा जो ...
(आँचल की ओट हो के न हो अब नसीब में)-२
अब नसीब में
(मैंने चराग आज हवा में जला दिया)-२
उनका बढ़ा जो ...