wohee palakon kaa jhapakanaa wohee jaadoo tere

Title:wohee palakon kaa jhapakanaa wohee jaadoo tere Movie:Saher Hone Tak (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Nazeer Qaisar

English Text
देवलिपि


वोही पलकों का झपकना वोही जादू तेरे
सारे अंदाज़ चुरा लाई है ख़ुश्बू तेरे

तुझसे मैं जिस्म चुराता था मगर इल्म न था
मेरे साये से लिपट जायेंगे बाज़ू तेरे

तेरी आँखों में पिघलती रही सूरत मेरी
मेरी तस्वीर पे गिरते रहे आँसू तेरे

और कुछ देर अगर तेज़ हवा चलती रही
मेरी बाँहों में बिखर जायेंगे गेसू तेरे