yaad aa rahaa hai dil ko bhoolaa huaa zamaanaa

Title:yaad aa rahaa hai dil ko bhoolaa huaa zamaanaa Movie:Amar Kahani Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


( याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना ) -२
याद आ रहा है दिल को

हर शय पे ज़िंदगी थी हर चीज़ पर जवानी -२
आँखों में इक कहानी होंठों पे इक तराना
याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना
याद आ रहा है दिल को

उनकी अदायें दिल को अब याद आ रही हैं -२
चुपके से उनका आना और मुझको चूम जाना

याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना
याद आ रहा है दिल को

दिल को ख़बर नहीं थी बन जायेगा किसी दिन -२
दो दिल का मुस्कुराना रोने का एक बहाना

( याद आ रहा है दिल को
याद आ रहा है दिल को भूला हुआ ज़माना ) -२
याद आ रहा है दिल को