yaad aaee hai bekasee chhaaee hai

Title:yaad aaee hai bekasee chhaaee hai Movie:Nageena Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


याद आई है
बेकसी छाई है
रो रही है ख़ुशी
आँख भर आई है

आँसू भी पिये तेरी याद में हरदम
मर-मर के जिये अब किससे कहें हम
हाय क्या हो गया
वो कहाँ खो गया
दिल मेरा सो गया

ज़ालिम ज़माने न इतना सता
वो हैं कहाँ तू बता दे पता
आस मिटी मेरा चैन लुटा चैन लुटा
मिट गया है निशाँ
लुट गया आशियाँ
मौत का है समाँ

तूफ़ान में है उल्फ़त का सफ़ीना
खोया है मेरे इस दिल का नगीना
प्यार तो ना हुआ
दर्द दूर ना हुआ
साथ तू ना हुआ

याद आई है
बेकसी छाई है
रो रही है ख़ुशी
आँख भर आई है