-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yaad dilavaate hain vo yoon meraa afasaanaa mujhe - - talat
Title:yaad dilavaate hain vo yoon meraa afasaanaa mujhe - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:Prof. Ramzaan Khan Lyricist:Faiyyaz Hashmi
याद दिलवाते हैं वो यूँ मेरा अफ़साना मुझे -२
गाहे गाहे कह दिया करते हैं दीवाना मुझे -२
दिल ख़ुदा क घर है और इस घर में है इक बुत की याद
इश्क़ ने बख़्शा है ये काबे में बुतख़ाना मुझे -२
मेरी उनकी शक्ल से ज़ाहिर है शायद सोज़-ओ-साज़ -२
शम्मा उनको देखती है और परवाना मुझे -२
उनकी दो मस्ताना आँखों का तसव्वुर हाय-हाय
मिल गया बैठे बिठाये एक मैख़ाना मुझे -२