yaad jab aaye teree

Title:yaad jab aaye teree Movie:Mohar Singer:Talat Mehmood Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


याद जब आये तेरी
अपनी गुज़री ज़िंदगी
याद कर लेता हूँ मैं
आह भर लेता हूँ मैं

दिल मेरा लगता नहीं
कुछ मुझे भाता नहीं
ये मुझे क्या हो गया
कुछ समझ आता नहीं
याद जब आये तेरी ...

ये अंधेरे रास्ते
हैं मेरे ही वास्ते
ठोकरें खाता रहूँ
अश्क बरसाता रहूँ
है यही तक़दीर में
दिल को सम्जहाता हूँ मैं
याद जब आये तेरी ...

क्या खुशी की आरज़ोओ
जब खुशी मेरी नहीं
मौत शायद हो मेरी
ज़िंदगी मेरी नहीं
याद जब आये तेरी ...