yaad karane se tujhako nikalatee hai jaan

Title:yaad karane se tujhako nikalatee hai jaan Movie:Aashiqui (Non-Film) Singer:Abhijeet Music:Nikhil Vinay Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


याद करने से तुझको निकलती है जां निकलती है जां
याद करने से तुझको निकलती है जां है जां है जां
भूल जाना अब तो मेरे बस में नहीं
नाम ले लेकर तड़पता है दिल है दिल है दिल
दिल दीवाना अब तो मेरे बस में नहीं
याद करने से तुझको ...

कहते हैं ये जो मोहब्बत है
इससे तो कोई भी बचता नहीं नहीं
जान-ए-जां अब मेरी आँखों को
तेरे सिवा कोई जंचता नहीं नहीं
होके जुदा कैसे रहूं
दिल में है जो क्यूं ना कहूं
क्यूं ना कहूं जान-ए-जां
पास रहना है तेरे अपनी कसम कसम कसम
दूर जाना अब तो मेरे बस में नहीं
याद करने से तुझको ...

लगता है सारा जहां अपना
जब मेरी बाहों में होती है तू तू
बस जाऊं मैं तेरी धड़कन में
अब तो है इस दिल की ये आरज़ू आरज़ू
आके ज़रा लग जा गले
दिल पे कोई बस ना चले
बदला है दिल का समां
याद करने से तुझको ...