-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yaad na aaye koee
Title:yaad na aaye koee Movie:Maachis Singer:Lata Mangeshkar Music:Vishal Lyricist:Gulzar
याद न आये कोई
लहू न रुलाये कोई
याद न आये कोई
हाय, अखियों में बैठा था
अखियों से उठ के, जाने किस देश गया
जोगी मेरा जोगी वे
राँझा, मेरा राँझड़ा
मेरा दरवेष गया
रब्बा~
दूर न जाये कोई
याद न आये कोई ...
शाम के दिये ने आँख भी न खोली
अन्धा कर गयी रात
जला भी नहीं था
देह का बालन
कोयला कर गयी रात
रब्बा~
और न जलाये कोई
याद न आये कोई ...