-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yaadon men vo sapanon men hai
Title:yaadon men vo sapanon men hai Movie:Swaami Singer:Kishore Kumar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Amit Khanna
यादों में वो सपनों में है जाएँ कहाँ
धड़कन का बंधन तो धड़कन से है
साँसों से हूँ कैसे जुदा
अपनों को दूँ मैं कैसे भुला
यादों में वो ...
ये फूल ये कलियाँ सभी रोक रहीं राहें मेरी
ये मीत ये सखियाँ सभी ढूँढ रहीं निगाहें मेरी
हर मोड़ पर एक सपना खड़ा
जाना है मुश्किल मेरा
यादों में वो ...
नैना मेरे अँसुअन भरे पूछ रहे चली है कहाँ
बहती नदी कहने लगी तेरा तो है ये ही जहाँ
हर मोड़ पर कोई अपना खड़ा
देखूँ मैं मुड़ के जहाँ
यादों में वो ...