yaar mangayaa see kedee main kudaaee mang laee

Title:yaar mangayaa see kedee main kudaaee mang laee Movie:Kaante Singer:Sonu Nigam Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


ओ ओ हाय
यार मंगया सी रब्बा तैथों रोके
केड़ी मैं ख़ुदाई मंग लई
यार मंगया सी ...

मर जाण दे
किसे दा मैंनूं हो के
केड़ी मैं ...

हाय किन्नियां दुआवां मंगां कोई वी न मन्नी जाए
कानूं रोज़ रोज़ देवे सानूं धोखे
केड़ी मैं ...

प्यार मेरा कर रब्बा मेरे हवाले
यार बिना दिल मेरा कौन सम्भाले
चीज़ अपनी ही माँगी मैने तुझ से
केड़ी मैं पराई मंग लई
मर जाण दे ...

मेरा ये नसीबा हाय मेरी नईं सुनता
सपनों के जाल ये रोज़ रोज़ बुनता
कभी सुन ले तू मेरी भी दुहाई
केड़ी मैं ...