-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yaar mat jaa ke meree baat abhee baakee hai
Title:yaar mat jaa ke meree baat abhee baakee hai Movie:Aazmaaish Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Anand, Milind Lyricist:Anand Bakshi
यार मत जा यार मत जा
यार मत जा के मेरी बात अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात अभी बाकी है
यार मत जा के मेरी ...
तेरा वादा था कि मैं शाम को आ जाऊंगी
रात भर ठहरुंगी सुबह को चली जाऊंगी
सुबह हो जाने दो ओ ओ ओ
सुबह हो जाने दो ये रात अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात ...
तेरे वादे की मुलाक़ात भी हो जाएगी
जो तेरे दिल में है वो बात भी हो जाएगी
ज़िंदगी भर का सनम हो हो हो
ज़िंदगी भर का सनम साथ अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात ...
तुमको जाना है चली जाना मगर ठहरो तो
झूम लूं नाच लूं गा लूं मैं अगर ठहरो तो
मेरे अरमानों की
मेरे अरमानों की बारात अभी बाकी है
तेरे वादे की मुलाक़ात ...