-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:yaar teree bevafaaee kaa hamako zaraa saa gam naheen Movie:Love You Hamesha Singer:Mahalaxmi Iyer Music:A R Rahman Lyricist:Anand Bakshi
यार तेरी बेवफ़ाई का हमको ज़रा सा ग़म नहीं
यहाँ तेरे से हसीं तेरे से जवाँ कम नहीं
तू नहीं मिला कोई और मिल गया
दिल नहीं खिला पर दर्द खिल गया
और कुछ भी सोचते हैं हम नहीं
यार तेरी बेवफ़ाई का हमको ज़रा सा ग़म नहीं
यहाँ तेरे से हसीं तेरे से जवाँ कम नहीं
तू नहीं मिला कोई और मिल गया
दिल नहीं खिला पर दर्द खिल गया
तू है अंजान हम अंजान नहीं
ह ह ह ह ह -५
तुझको मुबारक हो ये नया-नया प्यार तेरा
इन से मिलो ये मेरे नये दिलदार
तुझको मुबारक हो ये नया-नया प्यार तेरा
इन से मिलो ये मेरे नये दिलदार
शिकवा करें न शिकायत करें
चलो हम अपनी-अपनी मोहब्बत करें
वो ही समाँ पर वो मौसम नहीं
अब वो तुम नहीं अब वो हम नहीं
यार तेरी बेवफ़ाई का हमको ज़रा सा ग़म नहीं
यहाँ तेरे से हसीं तेरे से जवाँ कम नहीं
तू नहीं मिला कोई और मिल गया
दिल नहीं खिला पर दर्द खिल गया
प्यार शोला ही है शबनम नहीं
हमने भी तोड़ दिया क़स्मों को वादों को
भूल गये हम भी तेरी सब यादों को
हमने भी तोड़ दिया क़स्मों को वादों को
भूल गये हम भी तेरी सब यादों को
तूने ये दिल ऐसे तोड़ दिया
लेकिन हमने भी हाथ तेरा छोड़ दिया
तू है उदास परेशान हम नहीं
तेरे जैसे अंजान नादान हम नहीं
यार तेरी बेवफ़ाई का हमको ज़रा सा ग़म नहीं
यहाँ तेरे से हसीं तेरे से जवाँ कम नहीं
तू नहीं मिला कोई और मिल गया
दिल नहीं खिला पर दर्द खिल गया
प्यार शोला ही है शबनम नहीं