-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yaaraa o yaaraa main benaam ho gayaa
Title:yaaraa o yaaraa main benaam ho gayaa Movie:Benaam Singer:Narendra Chanchal Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ओ ओ ओ ...
यारा ओ यारा
यारा ओ यारा इश्क़ ने मारा
हो गया मैं तो तुझ में तमाम
दे रहें सब मुझे तेरा नाम
( मैं बेनाम हो गया )-२
तेरी अदाएं तेरा ही जलवा
कैसी ये कलियां कैसी बहार
अब दिल तो मेरा तेरा नगर है
ये मेरी अंखियां हैं तेरे द्वार
अब मैं कहां हूं सब तू ही तू है
मेरा मन मेरा तन मेरा नाम
( मैं बेनाम हो गया )-२
काजल धुल जाये आंसूं से
और रंग धुले पानी से
रंग चढ़ाया मैंने
मिलकर उस दिलबरजानी से
सूरत मेरी रूप है उसका
बन गया बन गया मेरा काम
( मैं बेनाम हो गया )-२