-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yaaree ho gaee yaar se
Title:yaaree ho gaee yaar se Movie:Do Chor Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
( यारी हो गई ) २
यारी हो गई यार से लक तुनु तुनु
प्यार को काम क्या झूठे संसार से
यारी हो गई ...
ओस में भीगे भीगे आकाश के तले
जाने हम जल जाना लगकर यार के सीने से
हो चूर थकन से होके जब सांस ना चले
हमको जीवन मिल जाता है जहर के पीने से
जीते है प्यार से मरते है प्यार से
हाँ यारी हो गई ...
धरम सदा अपना तो हँसना बोलना
लुकना छुपना क्या जाने हम होड़ में आँचल की
हो करम सदा अपना तो खुलके डोलना
लहराती बैंयां हैं और ये ताल है पायल की
गूंजती हर गली प्रेम झंकार से
हाँ यारी हो गई ...