yaaro soorat hamaaree pe mat jaao

Title:yaaro soorat hamaaree pe mat jaao Movie:Ujala Singer:Mohammad Rafi, Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


र : यारों सूरत हमारी पे मत जाओ
यहाँ भी दिल है यूँ हमसे न कतराओ
मु : यारों सूरत हमारी ...

हम भी हैं दिल के शाहजहान
र : अरे प्यार पे सब कुछ है क़ुर्बान
मु : ज़रा सी है ग़रीबी यही है कमनसीबी
मु : ज़रा सी है ग़रीबी यही है कमनसीबी
दो : कि उनसे अभी न हुई पहचान
यारों सूरत हमारी ...

र : आपकी दौलत ज़िन्दाबाद
मु : आपकी जेबें ज़िन्दाबाद
र : ईमान की कहेंगे कहेंगे फिर कहेंगे
मु : ईमान की कहेंगे कहेंगे फिर कहेंगे
दो : कि पेट ये पापी मुर्दाबाद
यारों सूरत हमारी ...

मु : जाने कैसा ये जहान
र : जीना मुश्किल मौत आसान
मु : हम फिर भी जी रहे हैं ज़ख़्मों को सी रहे हैं
र : हम फिर भी जी रहे हैं ज़ख़्मों को सी रहे हैं
दो : ये आप सभी का है एहसान
यारों सूरत हमारी ...