-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yah phoolon kaa gajaraa yah meraa singaar
Title:yah phoolon kaa gajaraa yah meraa singaar Movie:Sara Jahan Hamara Singer:Suman Kalyanpur Music:Babul Lyricist:Anjum Jaipuri
यह फूलों का गजरा यह मेरा सिंगार
कोई ले के आया है सपने हज़ार
ये गजरों के फूलों में क्या मिल गया
ज़मीं झूम उठी आसमां हिल गया
हवाओं में उड़ने लगे आज हम
कि उनकी नज़र में भी देखा है प्यार
हो कोई ले के आया है ...
उन आँखों ने भी कुछ कही दास्ताँ
मुस्कराने लगा आज सारा जहाँ
साँस लेने में बजती हैं शहनाइयाँ
आ गई ज़िन्दगी में अनोखी बहार
हो कोई ले के आया है ...
मेरी आँखों ने देखा था सपना कोई
बन गया मुहब्बत में अपना कोईइ
दो क़दम अब तो चलना भी मुश्किल हुआ
बात वो हो गई जिसका था इन्तज़ार
यह फूलों का गजरा ...