-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
yahaan vahaan isee ko to kahate hain pyaar
Title:yahaan vahaan isee ko to kahate hain pyaar Movie:Pyaar Ishq Aur Mohabbat Singer:Kumar Sanu, Rakesh Pandit, Kavita Krishnamurthy Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi
यहाँ वहाँ इधर उधर
दोनों तरफ़ आग है लगी
दोनों तरफ़ प्यास है जगी
दोनों तरफ़ एक जैसा हाल
दोनों तरफ़ दिल है बेकरार
इसी को तो कहते हैं प्यार
हा दोनों तरफ़ ...
हूं कहीं कहीं खिलते है ये फूल
कभी कभी होती है ये भूल
किसी किसी को ये नशा कोई कोई दिल का खरीददार
जुम्मा जुम्मा हुए सात दिन तेरी मेरी मुलाकात को
नींद नहीं आती रात को जीना मेरा हुआ दुश्वार
इसी को तो कहते ...
याद बहुत आते हो तुम आके चले जाते हो तुम
अभी आना जाना छोड़ के दिल में समा जाओ मेरे यार
बैठ जा तू मेरे सामने मैं तेरी तस्वीर खींच लूं
जब भी जहां भी मैं चाहूं कर लूं तेरा दीदार
इसी को तो कहते ...