yahee fiqr hai shaam pichhale sawere

Title:yahee fiqr hai shaam pichhale sawere Movie:Lal Haveli Singer:Surendra Nath Music:Mir Saheb Lyricist:Shams Lakhnavi

English Text
देवलिपि


यही फ़िक़्र है शाम पिछले सवेरे -२
हसीनों की गलियों के हों हेरे-फेरे -२
यही फ़िक़्र है शाम पिछले सवेरे

मेरे जज़्ब-ए-दिल की कशिश देख लेना -२
के ख़ुद ही चले आयेंगे पास मेरे -२
यही फ़िक़्र है शाम पिछले सवेरे

ज़मीं पर उतर आया चाँद आसमाँ से -२
ग़रीबों के घर आज होंगे बसेरे -२
यही फ़िक़्र है शाम पिछले सवेरे

कोई बात पूछे न पूछे हमें क्या -२
दर-ए-यार पर अब लगाये हैं डेरे -२

यही फ़िक़्र है शाम पिछले सवेरे
हसीनों की गलियों के हों हेरे-फेरे -२