-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:yahee hai tamannaa tere dar ke saamane Movie:Aapki Parchhaiyan Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan
यही है तमन्ना तेरे दर के सामने
मेरी जान जाए मेरी जान जाए
हाय यही है तमन्ना ...
तेरे दर पे आया तो बस आ गया मैं
न पीछे हटूँगा ज़माने के डर से
ज़रा देख लूँ मैं ये रुख़ की बहारें
ये क़द प्यारा-प्यारा ये ज़ुल्फ़ों के साए
हाय यही है तमन्ना ...
गिला है मुझको तेरे ख़ुदा से
हसीं जिसने इतना बनाया है तुझको
न आता कभी तेरी गलियों में ज़ालिम
तेरे हुस्न ने खुद बुलाया है मुझको
जलाकर कोई शम्मा कैसे कहेगा
के देखो यहाँ पर ना परवाना आए
हाय यही है तमन्ना ...
मुहब्बत में तेरी अगर मौत आए
तो वो मौत कितनी हसीं मौत होगी
किसी रोज़ मैं तेरा दामन पकड़कर
जो मर जाऊँ क्या दिलनशीं मौत होगी
कभी ऐसी कोई घड़ी आ रही हो
तो मेरी दुआ है वो जळी से आए
हाय यही है तमन्ना ...