yahee wafaa kaa silaa hai to koee baat naheen

Title:yahee wafaa kaa silaa hai to koee baat naheen Movie:Aabshaar-E-Ghazal (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:Hariharan Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं
ये दर्द तूने दिया है तो कोई बात नहीं

किसे मजाल कहे कोई मुझको दीवाना
अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नहीं

यही बहुत है कि तुम देखते हो साहिल से
सफ़ीना डूब रहा है तो कोई बात नहीं

जो आने वाला है कल उसको किसने देखा है
वो हमसे आज जुदा है तो कोई बात नहीं