yakeen kar lo mujhe muhabbat hai tumase tumase

Title:yakeen kar lo mujhe muhabbat hai tumase tumase Movie:Yakeen Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


यकीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे -२
मेरी ये दुनिया हसीन जन्नत है तुमसे तुमसे -२

( तुम्हारी तस्वीर है नज़र में चराग़ जैसे हो रहगुज़र में
तुम्हारी यादें मेरा सहारा उदास जीवन के हर सफ़र में ) -२
डगर-डगर पर सुहानी रंगत है तुमसे तुमसे

यकीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे

( सिवा तुम्हारे न कोई अपना हमेशा देखा तुम्हारा सपना
क़िताब-ए-दिल पे लिखी हुई है तुम्हारी चाहत की एक रचना ) -२
मेरी कहानी बस एक हक़ीक़त है तुमसे तुमसे

यकीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे
मेरी ये दुनिया हसीन जन्नत है तुमसे तुमसे
यकीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे