ye aankhen dekh kar ham saaree duniyaa bhool jaate hain

Title:ye aankhen dekh kar ham saaree duniyaa bhool jaate hain Movie:Dhanwan Singer:Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar Music:Hridaynath Mangeshkar Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं
इन्हें पाने की धुन में हर तमन्ना भूल जाते हैं
ये आँखें ...

तुम अपनी महकी महकी ज़ुल्फ़ के पेचों को कम कर दो
मुसाफ़िर इनमें गिरकर अपना रस्ता भूल जाते हैं

ये आँखें ...

ये आँखें जब हमें अपनी पनाहो में बुलाती हैं
हमे अपनी क़सम हम हर सहरा भूल जाते हैं

तुम्हारे नर्म-ओ-नाज़ुक होंठ जिस दम मुस्कराते हैं
बहारें झेंपतीं फूल खिलना भूल जाते हैं

ये आँखें ...

बहुत कुछ तुम से कहने की तमन्ना दिल में रखते हैं
मगर जब सामने आते हो तो कहना भूल जाते हैं

मुहब्बत में ज़ुबां चुप हो तो आँखें बात करतीं हैं
ये कह देती हैं वो बातें जो कहना भूल जाते हैं

ये आँखें ...