ye aankhen ye mastee qayaamat qayaamat

Title:ye aankhen ye mastee qayaamat qayaamat Movie:Deewaane Singer:Sukhwinder Singh, Alka Yagnik, Ajay Devgan, Urmila Matondkar Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ऐसे क्या देख रहे हो
सपना बहुत दिनों बाद तुम्हें
बहुत दिनों बाद क्या
बहुत दिनों बाद तुम्हें इतना सजते संवरते देखा है
तुम्हारा जन्मदिन जो है
happy birthday I love you
फिर कहो
I love you
ज़ोर से कहो
I love you I love you I love you I love you

ये आँखें ये मस्ती ये पलकें ये काजल
ये ज़ुल्फ़ें ये खुश्बू ये चूड़ी ये पायल
क़यामत क़यामत क़यामत क़यामत

ये चेहरा ये तेवर ये क़ातिल अदाएं
ये प्रेमी ये पागल ये चाहत ये मुहब्बत
क़यामत क़यामत क़यामत क़यामत
ये आँखें ये मस्ती ...

आशिक़ है कौन वो तुम आशिक़ी हो जिसकी
शायर है कौन वो तुम शायरी हो जिसकी
हुए तुम दीवाने यूं ही तो नहीं
चला कोई जादू कहीं ना कहीं
हां कहीं ना कहीं कहीं ना कहीं
ये जादू जादू जादू ये रंगत रंगत
ये जलवा जलवा जलवा ये जवानी
दिलबर मेरे सनम महबूब मेरे यारा
बदला है आज क्यूं अन्दाज़ ये तुम्हारा
करूं क्या कोई ज़ोर चलता नहीं
स.म्भाले से भी दिल स.म्भलता नहीं
हां स.म्भलता नहीं
ये मौजें ला ला ला ये सागर ला ला ला
ये हवाएं ये मौसम ला ला ला
ये महफ़िल ये नग़मा ये शोख़ी ये आलम
क़यामत क़यामत क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत क़यामत क़यामत

ये आँखें ये आँखें
ये चेहरा ये चेहरा
ये मस्ती ये मस्ती
ये तेवर ये तेवर
ये पलकें
ये काजल
ये ज़ुल्फ़ें
ये प्रेमी
ये खुश्बू
ये पागल
ये चूड़ी
ये चाहत
ये पायल
ये मुहब्बत
क़यामत क़यामत क़यामत क़यामत
क़यामत क़यामत क़यामत क़यामत
हां क़यामत ...