-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye aankhen, uf yummaa! ye surat, uf yummaa! Movie:Jab Pyar Kisi Se Hota Hai Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा!
ये सूरत, उफ़ युम्मा!
प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें, उफ़ युम्मा!
लता: ये मौसम, उफ़ युम्मा!
ये धड़कन, उफ़ युम्मा!
कैसे दिल को रोकूँ, कोइ थामें, उफ़ युम्मा!
रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा!
तुम दिल हो दिलरुबा हो, तुम पर जहाँ फ़िदा हो - २
हम तो हैं क्या, कुछ भी नहीं
तुम सा हसीन कोई नहीं, तुम तो चांद का टुकड़ा हो
ये शोखी, उफ़ युम्मा!
ये शरारत, उफ़ युम्मा!
प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें, उफ़ युम्मा!
ये आँखें, उफ़ युम्मा!
लता: कब तक रहूँ छुपाये, सीने में आग, हाय - २
जलने लगा ये सारा बदन
समझो ज़रा ये दिल की अगन
तुम जो मिलो चैन आ जाये
ये उमंगें, उफ़ युम्मा!
ये तरंगें, उफ़ युम्मा!
कैसे दिल को रोकूँ, कोई थामें, उफ़ युम्मा!