ye baat hotee hai paidaa janaab barason men

Title:ye baat hotee hai paidaa janaab barason men Movie:Majboor Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये बात होती है पैदा जनाब बरसों में
ख़ुदा बनाता है ऐसा शबाब बरसों में
ये बात होती है ...

बहार आती है और रंग-रूप मिलते हैं -२
चमन में वैसे तो हर रोज़ फूल खिलते हैं
( चमन में खिलता है ) -२ तुम सा गुलाब बरसों में
ख़ुदा बनाता है ...

नहीं ये बात के तुमसा हसीं नहीं होगा -२
यहाँ नहीं तो वो जहाँ में कहीं होगा
मगर मिलेगा तुम्हारा जवाब बरसों में
ख़ुदा बनाता है ...

तेरा ख़्याल है हर वक़्त याद के क़ाबिल -२
मगर ये मेरी नज़र भी है दाद के क़ाबिल
( किया है जिसने ) -२ तुम्हें इन्तिख़ाब बरसों में
ख़ुदा बनाता है ...