-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye baaten jhoothee baaten hain - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Ibn-e-Inshaa
वोही आब्ले हैं वोही जलन
कोई सोज-ए-दिल में कमी नहीं
जो लगा ये आग गये हो तुम
वो लगी हुई है बुझी नहीं
ये बातें झूठी बातें हैं
ये लोगों ने फैलाई हैं
तुम इन्शा जी का नाम ना लो - २
क्या इन्शा जी सौदाई हैं
ये बातें ...
हैं लाखों रोग ज़माने में
क्यों इश्क़ है रुसवा बेचारा
हैं और भी वजहें वहशत की
इन्सान को रखतीं दुखियारा
हाँ बेकल बेकल रहत है
हो प्रीत में जिसने दिल हारा
पर शाम से लेके सुबहो तलक
यूँ कौन फिरे है आवारा
ये बातें ...
गर इश्क़ किया है तब क्या है
क्यूँ शाद नहीं आबाद नहीं
जो जान लिये बिन टल ना सके
ये ऐसी भी उफ़ताद नहीं
ये बात तो तुम भी मानोगे
वो क़ैस नहीं फ़रहाद नहीं
क्या हिज्र का दारू मुश्किल है
क्या वस्ल के नुस्ख़े याद नहीं
ये बातें ...
जो हमसे कहो हम करते हैं
क्या इन्शा को समझना है
उस लड़की से भी कह लेंगे
गो अब कुछ और ज़मना है
या छोड़ें या तकमील करें
ये इश्क़ है या अफ़साना है
ये कैसा गोरख धंधा है
ये कैसा ताना बाना है
ये बातें ...