-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye bahaaron ke din ye suhaanaa samaan Movie:Kundan Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Shakeel Badayuni
ल : ये बहारों के दिन
ये सुहाना समाँ -२
र : ( अब तो सुन लीजिये
प्यार की दास्ताँ ) -२
दो : ये बहारों के दिन
हो हो हो
हा हा हा
ल : ओ ओ ओ
आज गाते चलो
मुस्कुराते चलो
मस्तियाँ ज़िन्दगी की लुटाते चलो
र : अब नहीं कोई ग़म
अपनी मंज़िल पे हम
आ गये हैं सनम
दो : दोनों साथी मिले
बन गया कारवाँ -२
( अब तो सुन लीजिये
प्यार की दास्ताँ ) -२
ये बहारों के दिन
ल : हो हो हो
र : हा हा हा
ल : आ आ आ
र : shouting
ल : shouting, twice
र : आ आ आ
हो ओ ओ
तुम हमारे हुये
हम तुम्हारे हुये
मिल गये दो मोहब्बत के मारे हुये
ल : तेरे दम से सनम
है ये दिल का चमन
प्यार की अन्जुमन
दो : ज़िन्दगी है हसीँ
आरज़ू है जवाँ -२
अब तो सुन लीजिये
प्यार की दास्ताँ
ये बहारों के दिन
हो हो हो
हा हा हा
ये बहारों के दिन
ये सुहाना समाँ
( अब तो सुन लीजिये
प्यार की दास्ताँ ) -२
ये बहारों के दिन
हो हो हो