-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye bahakee bahakee chaal mujhe pyaar ho gayaa hai
Title:ye bahakee bahakee chaal mujhe pyaar ho gayaa hai Movie:Ab Insaaf Hogaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anand, Milind Lyricist:Anand Bakshi
ये बहकी बहकी चाल ये बिखरे बिखरे बाल
तेरा भी ये हाल मेरा भी ये हाल
ऐसे कैसे ये दिल बेकरार हो गया है
ऐसा लगता है मुझे प्यार हो गया है
नींद नहीं आती मुझे रातों में
बस दो चार मुलाक़ातों में
तेरे बिना जीना दुश्वार हो गया
ऐसा लगता है मुझे ...
बस में मेरा दिल आज नहीं
अब कोई इसका इलाज नहीं
तीर दिल के आर पार हो गया
ऐसा लगता है मुझे ...