ye bandhan hai ishq kaa tere aage peechhe kaheen

Title:ye bandhan hai ishq kaa tere aage peechhe kaheen Movie:Hum To Mohabbat Karegaa Singer:Kumar Sanu, Chorus, Alka Yagnik, Ram Shankar Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


ये बंधन है इश्क़ का बंधन पागल ये ज़िद छोड़
जो तेरा है जा के उसी से दिल का रिश्ता जोड़

तेरे आगे पीछे कहीं दिल खो गया
हाय तेरा दिल मेरा दिल हो गया
मैं तो समझा मेरा ही नसीब सो गया
हाय तेरा दिल मेरा दिल हो गया
हो अब क्या करूं आगे कहो
बस तुम यूं ही लिपटे रहो
तेरे आगे पीछे ...

हमने की नादानी छोड़ो भी दिलजानी
मेरा यार अपना है क्या प्यारा सपना है
हो तन मन आपका है सब ये जनाब का है
क्या है ख्याल तेरा यही है सवाल मेरा
अब कोई इन्कार मुश्किल हो गया
हाय तेरा दिल ...

सब कुछ आज खोने दे जो भी हो होने दे
मांगूं जो दिल चाहे रोकूंगी मैं काहे
हो आजा तो मचल जाएं सारे जादू चल जाएं
जैसे भी हों रंग तेरे मैं हूँ संग संग तेरे
तू मुझमें मैं तुझमें शामिल हो गया
हाय तेरा दिल ...