-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye chaahat ye betaabee teraa jaadoo chal gayaa
Title:ye chaahat ye betaabee teraa jaadoo chal gayaa Movie:Teraa Jaadu Chal Gayaa Singer:Sonu Nigam, Chitra Music:Ismail Darbar Lyricist:Sameer
ये चाहत ये बेताबी नाक़ाम नहीं है
अब मेरे बिना उसको भी आराम नहीं है
सीने से ये दिल गया दिल गया सीने से ये दिल गया
तेरा जादू चल गया तेरा जादू चल गया
तू मुझको मिल गया
सीने से ये दिल ...
तू मुझको मिल गया आ हा आ हा त र रे
हमको अपने हाथों की लकीरों में बसा लो
तुम भी नसीब अपना अब हमको बना लो
हम तुम जुदा हो जाएं आसान नहीं है
सीने से ये दिल ...
अब तुम मेरी बाहों में निगाहों में रहोगे
तुम जान बनकर मेरी साँसों में रहोगे
इक तेरे सिवा होंठों पे कोई नाम नहीं है
सीने से ये दिल ...