ye dharatee ye ambar jabase teraa-meraa prem hai tabase

Title:ye dharatee ye ambar jabase teraa-meraa prem hai tabase Movie:Prem Singer:Alka Yagnik, Nalin Dev Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये धरती ये अम्बर जब से
तेरा मेरा प्रेम है तब से
दीप ने मांगी थी जब ज्योती
सीप ने मांगा था जब मोती
मैने मांग लिया तुझे रब से
तेरा मेरा प्रेम है ...

सदियों पुराना सारा ज़माना
सारे ज़माने से भी पुराना
प्रेम हमारा पूछ ले सबसे
तेरा मेरा प्रेम है ...

हम दो पंछी मस्त हवाएं
चल पिंजरा ले के उड़ जाएं
दूर कहीं जा बैठें सब से
तेरा मेरा प्रेम है ...