ye dil deevaanaa aashiq puraanaa ho koee hangaamaa

Title:ye dil deevaanaa aashiq puraanaa ho koee hangaamaa Movie:Bulandi Singer:Sonu Nigam, Jaspindar Narula, Rakesh Pandit Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये दिल दीवाना आशिक़ पुराना यारों
ये आशिक़ाना मौसम सुहाना यारों
कौन हमेशा रहता है मचल के ये दिल कहता है
तड़प तड़प के यूं ही ना मर जाना
हो कोई हंगामा हंगामा हो जाए
ये दिल दीवाना ...

तेरे जैसा मेरे जैसा कोई दूजा है कहां
दिल तो सारे देते हैं हमने दी तुझको ये जां
समझो मतलब हमारा रुत का है ये इशारा
प्यार हज़ारों करते हैं हम तो जीते मरते हैं
देख देख के तुमको बस ओ जाना
हो कोई हंगामा ...

थोड़े से ये प्यार के दिन हैं थोड़ी सी हैं रातें
ऐसा ना हो दिल में ही रह जाएं दिल की बातें
आ ज़रा मिल के देखें फूलों सा खिल के देखें
दुनिया ने तो रोका है कदम कदम पे टोका है
प्रेम गली में धोखा है न जाना
हो कोई हंगामा ...