-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye dil divaanaa hai dil to divaanaa hai Movie:Ishq Par Zor Nahin Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Anand Bakshi
ल: ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना
आ हा हा
र: आ हा हा
ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना
दो: आ हा हा
ल: कैसा बेदर्दी है
कैसा बेदर्दी है, इसकी तो मर्ज़ी है
जब तक जवानी है, ये रुत सुहानी है
नज़रें जुदा ना हों, अरमां ख़फ़ा ना हों
दिलकश बहारों में, छुपके चनारों में
यूं ही सदा हम तुम, बैठे रहें गुमसुम
वो बेवफ़ा जो कहे हमको जाना है
ये दिल
ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना
दो: आ हा हा
र: बेचैन रहता है
बेचैन रहता है, चुपके से कहता है
मुझको धड़कने दो, शोला भड़कने दो
काँटों में कलियों में, साजन की गलियों में
फेरा लगाने दो, छोड़ो भी जाने दो
खो तो न जाऊंगा, मैं लौट आऊंगा
देखा सुने समझे अच्छा बहाना है
ये दिल
ये दिल दीवाना है, दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना
दो: आ हा हा
ल: सावन के आते ही
सावन के आते ही
र: बादल के छाते ही
ल: फूलों के मौसम में
र: फूलों के मौसम में
दो: चलते ही पुरवाई, मिलते ही तन्हाई
उलझा के बातों में, कहता है रातों में
र: यादों में खो जाऊं, जल्दी से सो जाऊं
ल: क्योंके साँवरिया को सपनों में आना है
ये दिल
र: ये दिल
ल: ये दिल दीवाना है
र: दिल तो दीवाना है
दो: दीवाना दिल है ये दिल दीवाना
आ हा हा -२