-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye dil hai teraa deevaanaa too maan jaa jaan-e-jaanaan
Title:ye dil hai teraa deevaanaa too maan jaa jaan-e-jaanaan Movie:Krodh/ Blast of Anger Singer:Alka Yagnik Music:Anand, Milind Lyricist:Dev Kohli
जान-ए-जानां जान-ए-जानां जान-ए-जानां
ये दिल है तेरा दीवाना तू मान जा जान-ए-जानां
तेरा नज़रें चुराना मेरे होश उड़ाना हाय उसपे तेरा शरमाना
तू लगता है बेगाना तू लगता है बेगाना
मुझे मार गई तेरी प्यासी अदा
मैने कर दी तुझपे जान फ़िदा
करना न मुझे तू दिल से जुदा
सीने से लगा के रखना सदा
मेरे जीने का तू है बहाना
अब छोड़ के तू न जाना
तेरा नज़रें चुराना ...
कोई तेरे सिवा मेरा और नहीं
मेरी जान मेरा तू कर ले यकीं
मेरे यार मुझे इन्कार नहीं
तेरा दिल है जहां मेरा दिल है वहीं
दिल प्यार का है नज़राना
मेरे यार तू लेते जाना
तेरा नज़रें चुराना ...