-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye dil hai tumhen pukaare
Title:ye dil hai tumhen pukaare Movie:Ban Phool Singer:Kanan Devi, Male Voice (Dhirendra Chandra Mitra) Music:Dhiren Mitra Lyricist:Pt. Madhur
ये दिल है तुम्हें पुकारे -३
जिस दिन तुमसे मिलना होगा
चमकेंगे अंधियारे -४
आँधी और तूफ़ान में
शायद हम तुम होंगे पार
का : ( फूलों की सुन्दर दुनिया में
हम तुम करें निहार ) -२
हम तुम करें निहार
तुमको रोज़ बुलाने जाते
तुमको रोज़
तुमको रोज़ बुलाने जाते
आशाओं के तारे -४
दो : ये दिल है तुम्हें पुकारे -२
यहाँ नहीं तो वहाँ मिलेंगे
मिलना हमें ज़रूर -२
का : ( लहर किनारे को चूमेगी
पास में हो या दूर ) -२
पास में हो या दूर
जीत हमारी आख़िर होगी -२
चाहे दुनिया हारे -२
दो : ये दिल है तुम्हें पुकारे -२