-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye dilanasheen nazaare karate hain kyaa ishaare
Title:ye dilanasheen nazaare karate hain kyaa ishaare Movie:Pyaase Dil Singer:Mukesh Music:Khaiyyam Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
ये दिलनशीं नज़ारे करते हैं क्या इशारे
ये कौन परवतों से छुपकर मुझे पुकारे
बन-बन में गूँजती हैं किसकी हसीं सदाएं
दिल की जवाँ उमंगें रह-रह के चौंक जाएं
आहिस्ता से आन बैठे कोई मेरे सहारे
ये कौन परवतों से ...
फूलों की ओट लेकर ये कौन मुस्कराए
पल-पल गुज़र रहे हैं किसके बदन के साए
ग़ैरों के कुछ निशाँ हैं सचमुच नदी किनारे
ये कौन परवतों से ...
सब कुछ लगे फ़साना सब कुछ लगे कहानी
चेहरे को उसके छूकर हर सुबह हो सुहानी
उसकी हँसी चुराएं रातों के चाँद-तारे
ये कौन परवतों से ...