ye din to hai mubaarak koee shamaan sheeshe kee laayaa

Title:ye din to hai mubaarak koee shamaan sheeshe kee laayaa Movie:Jaan-E-Jaan Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra

English Text
देवलिपि


ये दिन तो है मुबारक
इस दिन को नाम क्या दूँ
मुश्किल मैं पड़ गया हूँ
तुझे कौन सी दुआ दूँ

कोई शमां शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमां शीशे की लाया

अनमोल जीवन का हर पल हसीं होगा
आजा जलेंगे मिलके
हो उल्फ़त की राहों चाहत की बाहों में
अरमां खिलेंगे दिल के
प्यार दुआ है प्यार दवा है
प्यार को यूँ ना ठुकराना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना

कोई शमां शीशे की लाया

परवाने की ज़िंदगी तो रहेगी सदा ही
शमां के बस में
दीवाने को बिन जलाये तू चली ना जाना
निभाना रस्में
देख शुरू होने से पहले
ख़त्म ना हो जाये अफ़साना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना

कोई शमां शीशे की लाया
कोई पीतल का परवाना
दो नैनों का मारा लेके
आया दिल का नज़राना
कोई शमां शीशे की लाया