ye duniyaa hai ek jhamelaa

Title:ye duniyaa hai ek jhamelaa Movie:Jhamelaa Singer:C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
हो चार दिनों का है मेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला

कंजूस जो मक्खी चूसो जोड़े बैठ के कौड़ी कौड़ी
अरे जहाँ भी रुक गई चलते चलते बेटा साँस की घोड़ी
फिर साथ न जाये धेला -२

होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला

खेल जवानी मस्तानी का ये पाउडर ये लाली
अरे हो जायेंगी बगुले जैसी एक दिन ज़ुल्फ़ें काली
ये कमर बनेगी ठेला -२

होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला

हो मोटर तेज़ चलाने वाले बातें मेरी मान
अरे जिनके पास नहीं है मोटर वो भी हैं इंसान
तू धन दौलत में खेला -२

होय चार दिनों का है मेला है मेला है मेला
ये दुनिया है एक झमेला एक झमेला
हो चार दिनों का है मेला है मेला है मेला