-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye faasalaa jo padaa hai mere gumaan men na thaa
Title:ye faasalaa jo padaa hai mere gumaan men na thaa Movie:Saadgee (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Rafique Husain Lyricist:Ahmed Faraz
ये फ़ासला जो पड़ा है मेरे ग़ुमाँ में न था
के अबकी बार ज़माना भी दर्मियाँ में न था
कोई भी नज़्म-ए-चमन हो ये हमने देखा है
सहर का नग़्मा-सरा शाम-ए-आशियाँ में न था
के जिसके हाथ में पत्थर कमाँ में तीर न हो
कोई भी ऐसा मेरे शहर-ए-मेहबरबाँ में न था
दुआएं मैंने ही माँगी थीं रुत बदलने की
फ़राज़ मेरा नशेमन ही गुलसिताँ में न था