ye hansate huye phool

Title:ye hansate huye phool Movie:Pyaasa Singer:Mohammad Rafi Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


ये हँसते हुये फूल
ये महका हुआ गुलशन
( ये रंग में और नूर में
डूबी हुई राहें ) -२

( ये फूलों का रस पी के
मचलते हुये भँवरे ) -२

मैं दूँ भी तो क्या दूँ तुम्हें
ऐ शोख़ नज़ारों
ले दे के मेरे पस्स
कुछ आँसू हैं कुछ आहें