-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye hasarat thee ke is duniyaa men bas do kaam kar jaate
Title:ye hasarat thee ke is duniyaa men bas do kaam kar jaate Movie:Nausherwan-e-Adil Singer:Mohammad Rafi Music:C Ramchandra Lyricist:Parvez Shamsi
यह हसरत थी के इस दुनिया में बस दो काम कर जाते
तुम्हारी याद में जीते, तुम्हारे ग़म में मर जाते
यह दुनिया डूबती तूफ़ान आता इस क़यामत का
अगर दम भर को आँखों में मेरी आँसू ठहर जाते
तुम्हारी याद आ-आकर मेरे नश्तर चुभोती है
मगर न दिल के सारे ज़ख़्म इतने दिन में भर जाते
कहाँ तक दुख उठाएं तेरी फ़ुर्क़त और जुदाई के
अगर मरना ही था एक दिन, न क्यूँ फिर आज मर जाते