ye havaa chalatee hai hai deevaanaa badaa

Title:ye havaa chalatee hai hai deevaanaa badaa Movie:Deewaane Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Ajay Devgan, Urmila Matondkar Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ये हवा चलती है तो बहुत सर्दी लगती है
मैं आग जलाने की कोशिश करता हूँ
लकड़ियाँ गीली हैं
आज तो मैं पानी में भी आग लगा सकता हूँ
मुझे बाहों में ले लो खुद-ब-खुद आग लग जाएगी
नहीं
देखो मुझे तड़पाओगे ना तो मैं तुम्हें
क्या
मैं मैं तुम्हें इन दाँतों से काट खाऊंगी और तुम्हारा दिल

हे हे हे हे हा हा हा हा
करूं क्या दिल तो माने ना
है दीवाना बड़ा इसे बेकरारी न दो
होश में आए ना इसे वो खुमारी न दो
मैने बरसों से इसको सीने में छुपा के रखा
बेखबर है ये ये तो जाने ना प्यार होता है क्या
चुराओ न दिल चुराओ न दिल
है दीवाना बड़ा ...
चुराओ न दिल हा हा चुराओ न दिल

एह्सास ना जाने कैसा जगे
देखूं तुझे तन पिघलने लगे
आलम जिसे छू के बेताब है
मेरी मोहब्बत में वो आग है
क्यूं जलाते हो ऐसे मौसम में दर्द समझो ज़रा
बहके अरमां हैं प्यासी धड़कन है मैं करूं भी तो क्या
चुराओ न दिल चुराओ न दिल

तेरी खता है ना मेरा कुसूर
ये सब तो है आशिक़ी का सुरूर
बाहों में मुझको बिखर जाने दे
हद से भी आगे गुज़र जाने दे
तेरी आँखों ने मेरी आँखों से जाने क्या कह दिया
ना स.म्भलने दे एक पल को भी है ये कैसा नशा
चुराओ न दिल चुराओ न दिल