ye havaa ye samaan chaandanee hai javaan

Title:ye havaa ye samaan chaandanee hai javaan Movie:Shagoofa Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


ये हवा ये समा चाँदनी है जवाँ
तुम्हें लायी मेरी फ़रीयाद यहाँ -२

(मेरे दर्द-ए-जीगर है ये तेरा असर
बाद मुद्दत के उनसे मिली है नज़र ) -२
मेरे दिल से उठा, आहों का धुँआ -२
तुम्हें लायी मेरी /...

तेरे आने से दिल की कली खिल गयी
आ आ आ आ~
तेरे आने से दिल की कली खिल गयी
ज़िंदगी की क़सम ज़िंदगी मिल गयी -२
है नई ये ज़मीं है नया आस्माँ -२
तुम्हें लायी मेरी /...

(तुम न आते अगर मेरे अच्छे सनम
रूठ जाते ज़माने की मह्फ़ील से हम ) -२
ढूँढते तुम अगर मिलता ना निशाँ -२
तुम्हें लायी मेरी /...