-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye jeevan kitanee baar mile
Title:ye jeevan kitanee baar mile Movie:Banjaaran Singer:Anuradha Paudwal Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
ये जीवन कितनी बार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार मिले -२
कुछ वादों में कुछ कसमों में
बंधे हुए हैं जनमों से
हम कब बिछुड़े कब यार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार ...
रब से मांगूं एक दुआ
ये दुनिया हो या वो दुनिया
मुझको साजन का प्यार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार ...
जीवन की कोई धारा हो
नदिया का कोई किनारा हो
इस पार मिले उस पार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार ...