ye jeevan kitanee baar mile

Title:ye jeevan kitanee baar mile Movie:Banjaaran Singer:Anuradha Paudwal Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


ये जीवन कितनी बार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार मिले -२
कुछ वादों में कुछ कसमों में
बंधे हुए हैं जनमों से
हम कब बिछुड़े कब यार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार ...

रब से मांगूं एक दुआ
ये दुनिया हो या वो दुनिया
मुझको साजन का प्यार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार ...

जीवन की कोई धारा हो
नदिया का कोई किनारा हो
इस पार मिले उस पार मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार ...