-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye kaisaa anyaay daataa
Title:ye kaisaa anyaay daataa Movie:Lagan Singer:K L Saigal Music:R C Boral Lyricist:Arzoo Lucknowi
यह कैसा अन्याय दाता यह कैसा अन्याय
मेरा बनता काम बिगड़कर बिगड़े काम बनाये (२)
बेड़ा पार लगाये दाता बेड़ा पार लगाये
दुःख झेले जिस सुख के कारण वह सुख भी छिन जाये (२)
जैसे अपने दिये की ज्योति दूजे के घर जाये, दाता (२)
यह कैसा अन्याय दाता यह कैसा अन्याय
मैं भी यूँ ही जमा रहूँगा कैसा ही तूफ़ान आये
काठा बन कर हिल नहीं सकता लाख थपेड़े खाये (२)
कभी तो दुःख को सुख कर देगा अन्यायी का न्याय (२)
अन्धा तो जब ही पथियाये जब दो आँखें पाये (२)
दाता