-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ye kaun aayaa re kar ke ye solah singaar Movie:Ziddi Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Khemchand Prakash Lyricist:Prem Dhawan
ख़िशोरे:
ये कौन आया
ये कौन आया रे~ए~ए
करके ये सोला सिंगार, कौन आया
आंखों में रंगीं बहारें लिये
होठों पे अम्रित की धारें लिये
लूट लिया~आ
लूट लिया किसने ये दिल का क़रार
मेरे दिल का क़रार
तन मन में छाया है प्यार
ओ~ओ कौन आया
ळत:
ओ~~ओ~~~ओ मोरे राजा ओ~ओ~ओ~ओ
ओ~ओ~ओ ओ मोरे राजा
झूटा न हो तेरा प्यार, राजा
झूटा न हो तेरा प्यार
सोने की गंगा में बहते हो तुम
सितारों की दुनिया में रहते हो तुम
वहां कैसे पहुंचेगी मेरी पुकार
राजा मेरी पुकार
ओ~ओ~ओ ...
ख़:
ओ~ओ~ओ ...
मैं इन ऊंचे महलों को ठुकराऊंगा
ळ:
ओ~ओ~ओ
ख़:
जहां भी पुकारो चला आऊंगा
तुम दिल की दौलत हो सुख की बहार
मेरे सुख की बहार
ओ~ओ~ओ
ळ:
ओ~ओ~ओ
न रह जाऊं माला पिरोती कहीं
न लुट जाये आशा के मोती कहीं
न टूटे कहीं
न टूटे कहीं मन की बीना के तार
मेरी बीना के तार
ओ~ओ~ओ
ख़:
ओ~ओ~ओ
जो रूठेगी दुनिया मना लूंगा मैं
जो गिरने लगोगी सम्भालूंगा मैं
मानेंगे न हम ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
ईन उनिसोन:
मानेंगे न हम ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
ओ~ओ~ओ ओ~ओ~ओ ओ~ओ~ओ