-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ye kis kaa tasavvur hai, ye kis kaa fasaanaa hai - - chitra singh
Title:ye kis kaa tasavvur hai, ye kis kaa fasaanaa hai - - chitra singh Movie:non-Film Singer:Chitra Singh Music:Jagjit Singh Lyricist:Jigar Moradabadi
ये किस का तसव्वुर है, ये किस का फ़साना है
जो अश्क़ हैं आँखों में, तस्बीह का दाना है
आँखों में नमी सी है, चुप-चुप से वोह बैठे हैं
नाज़ुक सी निगाहों में नाज़ुक सा फ़साना है
ये इश्क़ नहीं आसाँ, इतना तो समझ लीजे
इक आग का दरिया है, और डूब के जाना है
या वो थे ख़फ़ा हम से, या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था, आज अपना ज़माना है